मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता रेफरल अस्पताल सकरा में बीते शुक्रवार की रात बुजुर्ग महिला चिन्ता देवी की मौत मामले चिकित्सक और कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसको लेकर सीएस ने शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें घटना की जांच करने को कहा है। गौरतलब है कि सकरा अस्पताल में बीते सप्ताह प्रसूता दिशा कुमारी की मौत में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया था। मामले में सकरा थाना में केस दर्ज है। बीते शुक्रवार की रात ऑक्सीजन लगाने में देरी से बुजुर्ग महिला की मौत लगाकर परिजनों ने हंगामा किया था। इधर, प्रभारी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर खोलने के लिए औजार की व्यवस्था इमरजेंसी रूम में उपलब्ध करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...