फरीदाबाद, जुलाई 21 -- फरीदाबाद। गांव सरूरपुर में शनिवार रात घर में सो रही 80 वर्षीय महिला गिर्राजो की हत्या मामले में मुजेसर थाना की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार गांव सरूरपुर सैनी मोहल्ला निवासी कुंवरपाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह दो भाई हैं और मूलरूप से दयालपुर के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में गांव सरूरपुर में परिवार के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा कांवड़ लेने हरिद्वार गया है। शनिवार रात मां गिर्राजो खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। रविवार सुबह जब मां अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो वह देखने गया। मां मृत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ी थी। उनके सिर में चोट के निशान थे। तुरंत डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस रविवार रात अज्ञात के खिलाफ...