महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कोहड़वल के टोला सिसवाडीह में सोमवार की शाम को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका की दो बहुओं ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर पट्टीदारों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सिसवाडीह टोला पर तपेसरा (75) पुत्री मोहर अपनी दो बहुओं के साथ रहती थी। मृतका के बेटे दयानंद की दो पत्नी रंजना और सुनीता हैं। दोनों ने पुलिस को संयुक्त तहरीर दिया है। इसमें बताया गया है कि उसकी सास अपने पिता की अकेली वारिस थी। उनके सास की ससुराल चौक थानाक्षेत्र के एक गांव में है, लेकिन वह शुरू से ही अपने पति रामहरन के ...