गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सहजनवा के कांशीराम आवासीय योजना में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की गुरुवार शाम अचानक मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी उसकी बेटी को दी, लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया और बाद में मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा तो दिया, लेकिन परिजन नहीं मिलने से अधिकारी उलझन में पड़ गए। वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज स्थित कांशीराम आवासीय योजना में हीरावती दुबे पत्नी जगदीश दुबे (पता अज्ञात) अकेले रहती थीं। करीब तीन साल पहले तत्कालीन एसडीएम ने उन्हें योजना के तहत एक आवास आवंटित कराया था, जिसके बाद वे वहीं रहकर पास एक गुमटी लगाकर अपना गुजर-बसर कर रही थीं। गुरुवार शाम पड़ोसियों ने कमरे का दरवाज़ा खुला देखा। आवाज़ देने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर वे अंदर पहुंचे तो हीर...