बदायूं, अगस्त 2 -- बुजुर्ग महिला की मौत के बाद बेटे ने अपने भतीजे पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप के पीछे चार बीघा जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। घटना हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बमनपुरा की है। यहां की 85 वर्षीय कांति देवी पत्नी लखन की शनिवार सुबह करीब चार बजे मौत हो गई। महिला के बेटे ओमपाल ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी मां की हत्या भतीजे ने गला दबाकर की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे छोटे बेटे उमेश ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के नाम चार बीघा जमीन खरीदी थी, जो बहन कमला ...