नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बीड़। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उसके पोते द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी रामदास पांडुरंग गवली (28) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15 नवंबर की है, जब आरोपी ने अपनी दादी पंचपुला रामकिसन गवली पर लाठी से हमला किया था। हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें अंबाजोगाई के स्वामी रमणंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी मानसिक बीमारी से पीड़ित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...