नई दिल्ली, फरवरी 14 -- वृद्धा का मकान कब्जाने और धमकाने के आरोप में बसरेहर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) भूदेव लवानिया को मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। लवानिया मथुरा शहर में राधिका विहार के रहने वाले हैं। अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर 10 फरवरी को यहां आए थे। आरोप है कि उन्होंने बेटे की शादी के लिए मथुरा में वृद्धा का मकान किराये पर लिया था और अब खाली नहीं कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक भूदेव लवानिया ने बेटे शुभम की शादी के लिए 10 मार्च 2024 को पड़ोस में रहने वाली वृद्धा मधु पत्नी राजेंद्र खंडेलवाल का मकान किराये पर लिया था। 26 अप्रैल को शादी होने के बाद मधु ने मकान खाली करने को कहा तो टालमटोल करने लगे। मधु के कोई बेटा नहीं है। आरोप है कि लवानिया ने उनके पूरे परिवार को गायब कराने की धमकी देते हुए मकान खाली करने से मना कर दिया। यह भी...