रुडकी, सितम्बर 21 -- मोहम्मदपुर बुजुर्ग में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का रविवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दौरान गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान महिपाल धीमान ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव के मार्ग पर हो रहा यह निर्माण कार्य ग्रामीणों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। यह सड़क वर्षों पुरानी थी और जगह-जगह से टूटी हुई, गड्ढों से भरी और बरसात में कीचड़ से पट जाती थी। लगातार ग्रामीणों की मांग को देखते हुए पंचायत ने प्रस्ताव तैयार कर विकासखंड से स्वीकृति प्राप्त की, जिसके बाद इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य प्रारंभ कराया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान की माता बाला देवी, अंगूरी देवी, विमला देवी, रेखा कश्यप, मिथिलेश, संतोष, सुबलेश ने सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान रेखा चौ...