देहरादून, जनवरी 21 -- -राजकीय नारी निकेतन, बालिका निकेतन, बाल गृह एवं शिशु सदन में सुविधाओं का दायरा बढ़ा -नारी निकेतन में 178 महिलाएं, बालिका निकेतन में 21 बालिकाएं तथा बाल गृह एवं शिशु सदन में 23 बच्चे रहते हैं देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। केदारपुरम क्षेत्र में स्थित राजकीय नारी निकेतन, बालिका निकेतन, बाल गृह एवं शिशु सदन में सुविधाओं का दायरा बढ़ा है। नारी निकेतन में बुजुर्ग महिलाओं के लिए 30 बेड का दो मंजिला अतिरिक्त भवन लगभग पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी सविन बंसल की नियमित मॉनिटरिंग में संस्थानों की आधारभूत एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है। डीएम बंसल ने नारी निकेतन में बुजुर्ग महिलाओं के लिए 30 बेड का दो मंजिला अतिरिक्त भवन के निर्माण को मंजूरी दी थी। यह निर्माण जिला योजना एवं खनिज न्यास मद से कराया गया है। इसके साथ ही सीवर...