लखनऊ, अप्रैल 28 -- केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को एम्बुलेंस मिलने में खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। आधे घंटे इंतजार के बाद मरीज को एम्बुलेंस मिल सकी। तब उन्हें लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। बस्ती के करमहिया गांव निवासी संतराम आर्य (60) दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। समस्या गंभीर होने पर परिवारीजन उन्हें सोमवार को लेकर ओपीडी में पहुंचे। बेटे यशवंत ने बताया बीपी बढ़ने और सीने में दर्द की शिकायत पर ट्रॉमा भेज दिया गया। ट्रॉमा में हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने मरीज को तुरंत लारी ले जाने की सलाह दी। मरीज के साथ बेटे के आलावा कोई दूसरा तीमारदार न होने के कारण उसे दिक्कत का सामना करना पड़ा। बेटे का आरोप है उसने कार्यालय से एम्बुलेंस की मांग की, लेकिन उसे वह एम्बुलेंस आवंटित कर दी गई। जो...