पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जिला अस्पताल में के आईसीयू में दूसरे हार्ट अटैक से 78 वर्षीय बुजुर्ग को बचा लिया गया। साथ ही चिकित्सकों ने सिल्वर वेव की चुनौतियों को बताया। चिकित्सकों ने 78 वर्षीय महिला रोगी की जान बचाकर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। दूसरा हार्ट अटैक होने पर मरीज को गंभीर अवस्था में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। रोगी को 13 जनवरी की रात गंभीर सीने में दर्द एवं सांस फूलने की शिकायत के साथ आईसीयू में भर्ती किया गया। शुरूआती जांच में ईसीजी में हार्ट अटैक से जुड़े सामान्य एसटी-एलिवेशन परिवर्तन नहीं पाए गए। इसके बावजूद आईसीयू टीम की सतर्कता के कारण तत्काल ट्रोपोनिन एक जांच कराई गई। जांच में प्रारंभिक ट्रोपोनिन एक स्तर 214.2 पीजी/एमएल पाया गया। नॉन-एसटी एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फार्क्शन (एनएसटीईएम...