मऊ, नवम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत माधोपुर के दलित बस्ती से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो गांवों में विकास की जमीनी हकीकत बयां कर रहा है। वायरल वीडियो में बुजुर्ग मरीज को उपचार के लिए परिजन चारपाई पर लिटाकर अस्पताल लेकर आते नजर आ रहे हैं। गांव का मुख्य मार्ग कच्चा होने के कारण बारिश से पूरी तरह कीचड़ में बदल गया है, जिसमें चार पहिया वाहन भी फंस गया। जबकि ब्लॉक से गांव की दूरी महज तीन किमी है। तब भी अधिकारीयों के कानों पर जूं नही रेंग रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र के माधोपुर ग्राम पंचायत के दलित बस्ती निवासी 70 वर्षीय रामवृक्ष की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें चार पहिया वाहन से अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, ले...