मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में अधिकांश बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पुलिस कर्मी सहारा बने। बूथ पर पहुंचने के बाद ईवीएम कक्ष तक पुलिस कर्मियों ने सहारा देकर बुजुर्गों को पहुंचाया। कई बुजुर्ग अपने स्वजन के समक्ष मतदान की इच्छा जताई तो इसके लिए भी उन्हें छूट दी गई। बुजुर्गों को सहारा देकर बूथ तक ले जाते पुलिस कर्मियों का सोशल मीडिया पर तस्वीर भी वायरल हुआ। मुजफ्फरपुर पुलिस के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक दर्जन से अधिक बूथों से ऐसी तस्वीर पोस्ट की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...