सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान मतदाताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान दरौंदा प्रखंड के कोड़र गांव स्थित बूथ पर पहुंचे 85 वर्षीय शिक्षक बलराम सिंह ने कहा कि पहले लंबी कतारें और कागज़ की पर्चियां होती थीं, अब सब तकनीकी हो गया है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा अब तो ईवीएम से काम आसान और तेज़ हो गया है। साथ ही अब चुनाव प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम हो गई है। वहीं हुसैनगंज की गृहिणी रामावती देवी ने बताया कि इस बार महिलाओं में पहले से ज्यादा जोश है। अब सुरक्षा बेहतर है, महिलाएं निडर होकर वोट डालने आती हैं। कॉलेज छात्र राहुल रौशन कुमार ने कहा पहली बार वोट डालना गर्व का पल है, अब हम बदलाव की उम्मीद से वोट कर रहे हैं। युवाओं में मतदान को लेकर उत्सुकता पूरे दिन बनी रही। कई महिलाओं ने कहा ...