नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत विहार थाना पुलिस ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग बांग्लादेशी नागरिक और उसके परिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बुजुर्ग जुहूर अली उसकी पत्नी आसिया बेगम, बेटा असदुल और आरिफ शामिल हैं। जुहूर अली अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद लंबे समय से यहां रहकर नौकरी कर रहा था। पुलिस ने सभी को बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि वसंत विहार थाने की टीम इलाके में गश्त पर थी। टीम ने महिला और एक बुजुर्ग के साथ घूम रहे चार संदिग्धों को देखकर रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। इस पर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को झांसा देने की कोशिश की, लेकिन तलाशी के दौरान बांग्लादेशी पहचान पत्र मिलन...