उरई, नवम्बर 26 -- उरई। शहर के मुख्य कोंच बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह बुजुर्ग फूल विक्रेता को कुचलने के बाद मौके से फरार हुए आरोपी रोड जनरथ ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसे कोर्ट में पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेजा गया। मंगलवार सुबह बुजुर्ग फूल विक्रेता गोविंद दास गुप्ता 60 वर्ष निवासी मोहल्ला रामनगर जनरथ बस में फूल माला देकर उतरते समय नीचे गिर गए थे और फिर जनरथ के ड्राइवर अवधेश कुमार मूल निवासी बुदुपुरा ग्राम रमपुरा थाना टहरौली जनपद झांसी व हाल पता हंसारी दाऊ नगर थाना प्रेमनगर झांसी ने कुचल दिया था। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर बस को मौके पर छोड़ कर भाग निकला था जिसके खिलाफ मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बुधवार को पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्द...