मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- सोमनाथ सत्योम, मुजफ्फरपुर। 70 साल से अधिक उम्र वाले पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। रक्षा मंत्रालय के अधीन भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत उन्हें उनके घर तक दवाएं पहुंचायी जायेंगी। इसके लिए ईसीएचएस के नई दिल्ली केंद्रीय संगठन ने अधिसूचना जारी की है। पॉलीक्लीनिक को दिशा-निर्देश भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि पूरे देश के ईसीएचएच के लाभार्थियों (70 साल से अधिक उम्र वाले) तक स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है। यह योजना डाक विभाग और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से लागू की जाएगी। सीएसएसी प्रत्येक केंद्र पर उपयुक्त ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को नियुक्त करेगी। वे दवाओं को घर तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होंगे। सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि यह योजना स्व...