कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। शहर के सीनियर और बुजुर्ग पादरी संतोष शिवपुरी का बुधवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। वह रामादेवी स्थित फेलोशिप चर्च के पादरी थे। उनके निधन पर बिशप पंकज राज मलिक, पादरी एन्थोनी चैंडलर, पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पादरी बाबू शिवपुरी, पादरी डायमंड युसुफ, पादरी विजय गुप्ता ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...