रुडकी, अगस्त 3 -- कोतवाली के कुआंखेड़ा गांव निवासी पदम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात 9 बजे के आसपास वह गांव के सत्येंद्र से मिलकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के गौरव उर्फ गोलू व उसके पिता महिपाल पुत्र कबूल खड़े थे। आरोप है कि उन्होंने पदम सिंह को पकड़ लिया और उसके सिर पर सरिए से वार कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। बाद में परिजनों ने अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया। तहरीर पर पुलिस बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...