महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बनरसिहा खुर्द में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक एक बुजुर्ग पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर बुजुर्ग झुलस गए। इसी बीच पड़ोस की एक महिला भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। दोनों को लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बनरसिहा खुर्द निवासी रामसूरत चौहान (60) पुत्र सत्यनारायण सोमवार की सुबह किसी काम से घर से बाहर निकल रहे थे। अभी वे घर से निकले ही थे कि तभी अचानक 11000 हजार वोल्टेज का तार कटकर बुजुर्ग के शरीर पर गिर गया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे बुजुर्ग करंट की चपेट में आकर झुलस गए। इसी बीच आपूर्ति टिपिंग हो गयी। इसी दौरान गांव की ही ...