गुमला, जून 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ध्रुव चंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में रविवार को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीएलवी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला द्वारा ओल्ड एज होम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बुजुर्गों के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया। चिकित्सकों द्वारा बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवा वितरित की गई। प्राधिकार टीम ने बुजुर्गों के बीच मिठाई,ओआरएस और बिस्किट का वितरण भी किया। मौके पर प्रधान जिला जज ने कहा कि बुजुर्ग परिवार की नींव होते हैं और उनके अनुभव से पूरे परिवार को मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों की जानक...