बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- बलरामपुर,संवाददाता। सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना घटि हुई। गांव में बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके सदमें में डूबी पत्नी ने भी एक घंटे बाद दम तोड़ दिया। गांव में दंपति की मौत से सन्नाटा पसर गया। दंपति की दोपहर बाद जब अर्थियां उठी तो पूरे गांव के लोगों की आंखे नम हो गईं। बड़ी संख्या में लोग दंपति के जनाजे में शामिल हुए। सादुल्लाह नगर के नेवादा गांव निवासी अब्दुल्लाह (65 वर्ष) का शुक्रवार सुबह हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का बंदोबस्त करते तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद परिजन रोने लगे। मृतक अब्दुल्ला की बुजुर्ग पत्नी रुखसाना भी शव के पास बैठी रोने लगी। लगभग एक घंटे बाद वह गशखाकर गिर गई। बगल में बैठी परिवार की महिलाओं ने रुखसाना को उठाया। पा...