लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज थाने में एक बुजुर्ग ने दो बेटों पर ही लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हुसैनगंज इलाके के उदयगंज के डायमंड डेयरी निवासी रमेश सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे अरविंद उर्फ हरीश व सागर उर्फ अक्षय अलग रहते हैं। आरोप है कि दोनों बेटे उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। आरोप है कि 13 नवंबर को दोनों बेटे उनके आवास पर आए और संपत्ति को लेकर विवाद करने लगे। इसपर उसके साथ काम करने वाले युवक ने बीच बचाव किया। 16 नवंबर को वह अपने फार्म हाउस चले गए। आरोप है कि इस बीच उनके बेटों ने घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी कर ले गए। उन्होंने दोनों की काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...