प्रयागराज, अगस्त 28 -- हनुमानगंज। जमीन के विवाद में प्रताड़ित पिता ने न्यायालय के आदेश पर अपने सगे बेटों और बहू के विरुद्ध सरायइनायत थाने में मारपीट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदनामा गांव निवासी बजरंग बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है कि वह खेत की सिंचाई कर रहे थे उसी समय उनका बेटों कमलेश प्रताप सिंह, बृजेश प्रताप सिंह तथा बहू किरन ने उनके साथ मारपीट की। थाने पर पीड़ित बुजुर्ग की सुनवाई न होने पर वह न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर तीनों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...