मेरठ, जुलाई 20 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा के रहने वाले बुजुर्ग ने पुत्रवधू और बेटे के खिलाफ मारपीट व संपत्ति हड़पने का आरोप लगया है। पीड़ित बुजुर्ग की शिकातय पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांच का पुल लक्खीपुरा निवासी 72 वर्ष अजीजुद्दीन ने बताया कि उसके तीन बेटे रहीमुद्दीन , हसमुद्दीन , आरिफ है। बड़ा बेटा रहीमुद्दीन पुत्रवधू आसमा अलग रहने को लेकर झगड़ा करते थे। जिन्हे एक 75 गज का अलग मकान दिलाया था। कुछ दिन बाद पुत्रवधू और बेटे ने मकान बेचकर भगत सिंह मार्केट में दुकान खरीद ली। करीब दो वर्ष पहले जबरन पुत्रवधू और बेटा घर में घुस आए। पुत्रवधू और बेटे ने गाली गलौज मारपीट कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगे। उधर, लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि बुजुर्ग की शिकायत पर पुत्रवधू आसमा पति रहीमुद्द...