संतकबीरनगर, जून 28 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र मेंहदावल के थरौली गांव निवासी एक बुजुर्ग ने अपने ही गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर गम्भीर आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत करते हुए उसने प्रतिनिधि द्वारा उनके सहयोगियों के साथ मिलकर निजी भूमि पर अवैध कब्जा करना बताया है। नौलखा चौकी की दिए गए प्रार्थना-पत्र में पीड़ित बसंत पुत्र घोलर ने लिखा है कि धरमपुर क्षेत्र में स्थित उनकी पैतृक भूमि पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जबकि इस भूमि से संबंधित वाद वर्तमान में डीडीसी न्यायालय में विचाराधीन है और नियमित रूप से इसकी सुनवाई हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि न्याय न मिला तो वे मजबूर होकर जल समाधि लेने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...