गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राप्ती नदी के करमैनीघाट पुल से रविवार को एक बुजुर्ग ने नदी में छलांग लगा दी। नाविक ने नाव दौड़ाकर बुजुर्ग को बचा लिया। अभी एक दिन पूर्व शुक्रवार को एक युवती ने पुल से नदी में छलांग लगाई दी थी। राहगीरों के चिल्लाने पर नाविकों ने बचा लिया था। रविवार की दोपहर सिद्धार्थनगर जनपद के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के रइधरपार गांव निवासी बुजुर्ग करमैनीघाट पुल से नदी में छलांग लगा दी। पुल पर भारी भीड़ लग गई। नदी के किनारे खेत में काम कर रहे नाविक संदीप पुल पर भीड़ देख समझ गया कि कोई नदी में कूद गया है। वह दौड़कर नदी में पड़ी अपनी नाव से तेजी से पहुंचकर डूब रहे बुजुर्ग को बचा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...