बक्सर, जुलाई 4 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नया बाजार निवासी एक बुजुर्ग ने अपने दो भाइयों और उनके बेटों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। नया बाजार निवासी शशिभूषण प्रसाद के मुताबिक वे कारा विभाग से 2011 में रिटायर हो नया बाजार स्थित अपने घर पर अकेले रह रहे हैं। उनके दो भाई, उनकी पत्नियां और बेटे उन्हें अक्सर परेशान करते हैं। मारपीट करते हैं। बीते दिनों मारपीट कर सबों ने जख्मी कर दिया और गले से सत्तर हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन भी छीन ली। इस संबंध में उन्होंने सभी के खिलाफ टाउन थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...