बदायूं, जुलाई 15 -- केंद्र सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर नया फरमान आ गया है। जिसमें नवंबर महीने से पहले बनाये जा चुके 70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के कार्डों को अपडेट कराना होगा। सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव गुप्ता ने बताया, जिन लाभार्थियों की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत नवंबर से पहले जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है वे सभी अपना आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द अपडेट करा लें। जिससे उन्हें भविष्य में चिकित्सीय लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के जिन व्यक्तियों ने अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है वे सभी भी अपना आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवाएं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड जिला पुरूष व महिला अस्पताल में आयुष्मान मि...