महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरियां निवासी 70 वर्षीय दुलारे साहनी दो सप्ताह से लापता हो गए हैं। परिजन इधर-उधर बहुत खोजबीन किये लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। परिवार के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है। लापता व्यक्ति के पुत्र चंद्रशेखर की तहरीर के अनुसार बीते 1 दिसम्बर को दिन में लगभग 2 बजे वे घर से कहीं निकले थे। काफी देर बाद तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनको गांव में खोजा गया, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। तब परेशान होकर उन्हें इधर-उधर खोजने के साथ रिश्तेदारों में तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस बावत थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लापता व्यक्ति को खोजने का प्रयास ...