मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। चुनाव प्रक्रिया में दिव्यांगों की भागदारी बढ़ाने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विचार किया गया। डीएम ने कहा कि इच्व्छा व्यक्त करने वाले सभी दिव्यांगों से फॉर्म डी भरवाएं, ताकि चुनाव के समय उन्हें घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने की सुविधा मिल सके। डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए पोस्टल वैलेट के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर उक्त कोटि का कोई भी वोटर प्रपत्र 12 डी में आवेदन देकर पोस्टल बैलेट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इन स...