हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदई। जिले की पांचों तहसीलों में कैंप लगाए जाएंगे। इसमें बुजुर्गों का पंजीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक यंत्र व उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए 10 नवंबर को तहसील शाहाबाद, 11 को बिलग्राम, 12 को सवायजपुर, 13 को संडीला और 14 को सदर तहसील परिसर में पंजीकरण कैंप लगेगा। इसका समय 11 से चार बजे तक निर्धारित है। नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित बुजुर्ग व दिव्यांग पंजीकरण कराकर सरकार की योजना का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...