सहारनपुर, नवम्बर 21 -- पुलिस की असहिष्णु छवि को नकारते हुए कोतवाली प्रभारी ने ऐसा अनुठा कार्य किया है, जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। पुलिस ने ठंड में ठिठुरते बेसहारा बुजुर्ग दंपति को न केवल लिहाफ गद्दा व गर्म कपडे वरन् खाद्य सामग्री देकर मानवता का फर्ज निभाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित को जानकारी मिली कि गांव गांधी नगर में एक दंपति बेहद गर्दिश में गुजर-बसर कर रहा है, उनके पास कड़ाके की ठंड में न तो गर्म कपड़े हैं और न ही जरुरत का अन्य सामान है। जिसपर कोतवाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच दंपति को तुरंत राहत प्रदान की। ग्रामीणों ने पुलिस के इस मानवीय कार्य की खुलकर प्रशंसा की और आभार जताया। कोतवाल पीयूष दीक्षित ने जरूरतमंदों की मदद करने को ईश्वरीय कार्य बताया। लाभार्थी दंपति बार बार दिल से दुआं देता नज...