मथुरा, अक्टूबर 30 -- बुजुर्ग सिख दंपति ने घर खाली कराने के लिए धमकी देने का आरोप एमएलसी के कथित संबंधियों पर लगाया है। उन्होंने इस बारे में एसएसपी से शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। हालांकि एमएलसी आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं। पीड़ित श्याम सिंह के अनुसार उनका परिवार सदियों से छांहरी गांव का निवासी है। वह पैतृक रूप से गांव में ही मांट-नौहझील रोड पर गांव के किनारे बसे घर में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन से आए दिन उनके घर पर रात में एवं दिन में कुछ दबंग लोग हथियार लेकर आते हैं। इनमें से एक अपने को एक एमएलसी का भतीजा और दूसरा अपने को एमएलसी का भाई बताता है। इनके साथ कुछ अन्य लोग भी होते हैं। ये लोग उनसे घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं। कहते हैं कि घर उन्होंने खरीद लिया है। साथ ही खाली न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं...