सहरसा, जून 29 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां बेटे-बहू ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकाल दिया। जिससे बुजुर्ग दंपति बीते एक सप्ताह से सिमरी बख्तियारपुर के एनएच-107 स्थित रंगीनियां चौक पर बनी एक चाय दुकान में दिन-रात गुजारने को विवश हैं। रंगीनियां गांव निवासी पीड़िता हीरा देवी एवं उनके पति रवि मालाकार ने इस मामले में बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर बेटे राजकुमार मालाकार, बहू अंजलि कुमारी, देवर दिलीप मालाकार और देवरानी अभिलाषा कुमारी पर साजिशन घर से बेदखल करने और जबरन कब्जा जमाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, उनका बेटा राजकुमार मालाकार पहले पूर्णिया स्थित एक निजी बैंक में नौकरी करता था। नौकरी छोड़ने के बाद वह पत्नी संग अपने माता-पिता से दो माह ...