कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के शेषा गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती बहू के उत्पीड़न से परेशान हैं। आरोप है कि बहू ने उनको घर से निकाल दिया है। शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शेषा गांव ननकी देवी पत्नी देवनाथ रैदास ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने पैतृक मकान में पति संग बहू-बेटे से अलग रहती है। उसके द्वारा खरीदी गई जमीन पर बेटा सोनू घर बनाकर पत्नी-बच्चों के साथ रहता है। आरोप है कि इसके बाद भी बहू सरोज देवी आए दिन गालियां देती रहती है। विरोध करने पर पिटाई करने के लिए डंडा लेकर दौड़ा लेती है। पीड़िता के मुताबिक उसका बीमार पति चलने-फिरने में असमर्थ है। बहू बराबर उत्पीड़न करती है। हफ्तेभर पहले उसने मार पीटकर घर से निकाल दिया है। इसके बाद से दंपती दूसरे के दरवाजे पर शरण लिए...