प्रयागराज, अगस्त 12 -- अरतसुइया क्षेत्र के मीरापुर में बुजुर्ग दंपती से पड़ोसी व उसके साथियों पर मारपीट, घर में घुसकर तोड़फोड़ करने व गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। एसीपी के आदेश पर अतरसुइया थाने में डेढ़ महीने बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मीरापुर के महेंद्र मालवीय की तहरीर के अनुसार, वह सिविल डिफेंस, व्यापार मंडल, जगन्नाथ रथयात्रा समिति व ललिता देवी मंदिर से जुड़े हैं। एक जून को पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। पड़ोसी राकेश गुप्ता गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...