बाराबंकी, जनवरी 29 -- निन्दूरा। बड़्डूपुर थाना क्षेत्र के नयापुरवा मजरे बड़ागांव में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे छत के रास्ते घर में घुसे नकाबपोश असलहाधारी चार बदमाशों ने बुर्जुग दंपति को बंधक बना कर नगदी जेवर समेत करीब पौने दो लाख का सामान लूट ले गए थे। इस घटना के 72 घंटा से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है। बड्डूपुर थाना के नयापुरवा मजरे बड़ागांव निवासी वृद्ध अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वामी दयाल हरिनाथ सिंह सिसौदिया इंटर कालेज के पास ही मकान बनवा कर पत्नी के साथ पिछले करीब 13 साल से रह रहे हैं। दुकान से इनकी जीविका चलती है। अयोध्या प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे वह पत्नी के साथ छत पर बने कमरे पर सो रहे थे। इसी दौरान पत्नी को घर पर किसी को होने की आहट लगी तो नींद खुल गई। दरवाजा खोलने पर असल...