मेरठ, सितम्बर 24 -- नंगलीईशा गांव में बुजुर्ग दंपति के मकान में चोरी करने वाले अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नंगली ईशा में बुजुर्ग वेदप्रकाश पत्नी के साथ रहते हैं। उनके बेटे बाहर नौकरी करते हैं। तीन महीने पूर्व बदमाशों ने रात में दंपति के घर में घुसकर मोबाइल, कुंडल समेत नगदी चोरी कर ली थी। वेदप्रकाश के मकान में दो साल पूर्व भी बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने रोहित भाटी, इसरार, सरफराज निवासी जलालपुर और उलखपुर निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया था। इस मामले में उलखपुर निवासी शाहरुख फरार था। पुलिस ने सोमवार देर रात खरदौनी कट पर मुठभेड़ करते हुए शाहरुख को भी धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...