लखनऊ, जून 2 -- इटौंजा के नवादा में सीतापुर रोड पर सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। पिकअप में फंसकर वह घिसटते चले गए। शव क्षत विक्षत हो गया। करीब 80 मीटर दूर जाकर पिकअप बंद हो गई। ड्राइवर पिकअप छोड़कर भाग निकला। इटौंजा के नवरंगपुर निवासी मटरू लाल के मुताबिक पिता जियालाल (65) सोमवार सुबह साइकिल से जा रहे थे। सुबह 10 बजे टोल टैक्स पार कर वह नवादा पहुंचे थे तभी सब्जी लदी पिअकप ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ा दी। पिकअप में फंसकर वह करीब 80 मीटर तक घिसटते चले गए। कुछ दूर जाकर पिकअप बंद हो गई। ड्राइवर पिकअप छोड़कर भागने लगा तो लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया, लेकिन वह धक्का देकर भाग निकला। पुलिसकर्मी जियालाल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जियालाल की ...