मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- थाना क्षेत्र में एक घटना ने सनसनी फैला दी है। जिसमें एक सर्राफा ने एक बुजुर्ग को एक लाख रुपये का नकली सोना सोना थमा दिया। जैसे ही बुजुर्ग अपने घर पर ज्वैलरी को लेकर पहुंचा तो उसके परिजनों के होश उड़ गए क्योंकि ज्वैलरी नकली थी। जिस पर तुरंत ही बधाई कला निवासी बुजुर्ग व्यक्ति श्यामलाल सर्राफा की दुकान पर पहुंचा तो वह दुकान को बंद कर फरार हो गया। रविवार को चरथावल थाने पर पहुंचे पीड़ित श्याम लाल ने एक प्रार्थना पत्र पुलिस को देते हुए बताएं कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए अपने गांव बधाई कला निवासी अनुज वर्मा की दुकान पर ज्वेलरी लेने गया था जिस पर उसके द्वारा 70 हजार नगद एवं 3 ग्राम सोना दिया गया। जिस पर उसे सर्राफा अनुज कुमार के उसे एक नकली सोने की चैन एवं नकली सोने का मंगलसूत्र दे दिया। वह अपने घर पहुंचा तो शक होने पर प...