हल्द्वानी, जनवरी 12 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक बुजुर्ग से मारपीट के बाद लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। बुजुर्ग से युवकों ने मोबाइल फोन मांगा था, मना करने पर उन्हें पीटा और हजारों रुपये लूट लिए। नवाबी रोड, मल्ला गोरखपुर निवासी 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक दीप चन्द्र पन्त ने पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे वह स्टेट बैंक रोड से बरसाती नहर वाले रास्ते से पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए और फोन करने के बहाने मोबाइल मांगने लगे। मना करने पर दोनों युवक उग्र हो गए और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। हमले में उनके बाएं हाथ की उंगली और अंगूठे, दाहिने कान और सिर के पास गंभीर चोटें ...