गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में जटिल कैंसर की सर्जरी शुरू हो गई है। विवि में कन्याकुमारी निवासी बुजुर्ग मरीज में लार ग्रंथी के कैंसर की सर्जरी हुई। इसे पैरोटिड ग्लैंड कैंसर कहते हैं। यह रेयर कैंसर होता है। यह सर्जरी किया कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी के नेतृत्व वाली मेडिकल टीम ने। यह चिकित्सालय अब इस प्रकार की जटिल सर्जरी की क्षमता वाला देश के चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो गया है। एमजीयूजी के परिसर में पिछले साल इसके संबद्ध मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों की मान्यता मिलने के साथ ही परिसर में महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय भी पूर्ण रूप से क्रियाशील है। इस चिकित्सालय में कैंसर सर्जन और एमपी बिरल...