शामली, अप्रैल 17 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने शहर के सुभाष चौक स्थित व्यापार मंडल के प्रांतीय मुख्यालय पर हुई बैठक में कहा कि देश के बुजुर्ग व्यापारियों एवं अन्य सभी बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को रेलवे टिकट में मिलने वाली 50 प्रतिशत की छूट दोबारा लागू की जाये। बुधवार उन्होने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर देश के बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को रेलवे टिकट भाड़े में 2020 से पूर्व मिल रही छूट को पुन बहाल करने की मांग की। उन्होंने बताया कि 2020 कोरोना काल से पूर्व देश की 58 वर्ष से ऊपर की आयु की महिलाओं को रेल भाड़े में 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी। पुरुष बुजुर्गों एवं व्यापारियों को 60 साल से ऊपर के होने पर 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी। मगर कोरोना काल में रेलवे ने घाटे का रोना रोकर यह छूट बंद कर...