नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रुपये नहीं देने पर बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी थी। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 10 अप्रैल को राजनगर, पालम कॉलोनी में रहने वाले महेंद्र जैन ने एनसीआरपी के माध्यम से ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि 21 मार्च 2025 को उनके व्हाट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को नासिक पुलिस की अपराध शाखा में तैनात पुलिस निरीक्षक संजय बताया। कथित इंस्पेक्टर ने पीड़ित को बताया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल केनरा बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने में हो रहा है। साथ ही एक फोटोकॉपी दिखाते हुए बताया कि ...