कानपुर, अप्रैल 17 -- बिधनू सीएचसी में बुधवार दोपहर बुजुर्ग को लेकर एंबुलेंस से आए बेटी-दामाद दवा खरीदने की बात कह अस्पताल से निकले, फिर नहीं लौटे। बुजुर्ग की हालत देख सीएचसी प्रभारी ने बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार दिलवाते हुए पुलिस को सूचना दी और हैलट रेफर कर दिया। गोविंदनगर बी ब्लॉक निवासी सुरेश को पनकी के पतेहुरी निवासी बेटी और दामाद दीपक 108 एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी लेकर आए थे। नाम पता नोट कराने के बाद बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार होने लगा तो दोनों दवा लेने की बात कह अस्पताल से निकल गए और देर तक नहीं लौटे। बुजुर्ग के पास मोबाइल भी नहीं था। इसके बाद सीएचसी प्रभारी ने बिधनू पुलिस को सूचना दी तो थाने से एक सिपाही पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया है। बुजुर्ग को एसाइटिस (पेट फूला) होने की समस्या थी। उधर, बिधनू पुलिस ने प...