लातेहार, जून 21 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बेतला निवासी बुजुर्ग वासुदेव भुईंया को अबतक पीएम आवास का लाभ नहीं मिलने पर घोर चिंता जताई। वहीं उसे बहुत जल्द पीएम आवास का लाभ देने का भरोसा दिया। मालूम हो कि बीडीओ मिंज बीते शुक्रवार को बारिश से क्षतिग्रस्त हुए वासुदेव भुईंया के मकान का जायजा लेने बेतला आई थी। इस दौरान उन्होंने वासुदेव भुईंया का वर्षों पुराना जर्जर खपरैल मकान देख गहरा दुःख व्यक्त किया और अबतक उसे पीएम आवास का लाभ से वंचित होने के प्रति काफी हैरानी जताई। वहीं बीडीओ ने वासुदेव को तत्काल राहत के लिए दो हजार रु की आर्थिक मदद दी और उसे बहुत जल्द राशन तथा पीएम आवास का लाभ दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान कुटमू के बीएलओ अखिलेश विश्वकर्मा,आवास मित्र उमेश बैठा समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...