महाराजगंज, जनवरी 13 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पनियरा में एक बुजुर्ग के साथ उचक्कों ने ठगी कर ली है। पनियरा स्थित एक बैंक से कैश निकालने गये एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को उच्चकों ने रुमाल में लपेटकर रखी गई दो लाख रुपये की नकली गड्डी थमा दी और उसके पास मौजूद 26 हजार कैश लेकर फरार हो गए। उचक्के दो की संख्या में थे। ठगी का अहसास होने के बाद बुजुर्ग सकते में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पनियरा नगर पंचायत के देव नगर निवासी सुरेश सिंह (60) पुत्र काशी सोमवार की दोपहर पनियरा कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। उन्होंने अपने खाते से 26 हजार रुपये निकाला। इसी बीच वहां मौजूद दो उच्चकों ने पासबुक प्रिंट कराने के बहाने उनसे मेलजोल बढ़ाया। फिर बुजुर्ग को लेकर दोनों बैंक के बाहर आ गये। बुजुर्ग को दोनों उच्चकों ने बातों मे...