भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी के दो बड़े मामलों को अंजाम दिया है। एक मामले में बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 1.20 करोड़ की ऑनलाइन ठगी कर ली गई, जबकि दूसरे मामले में बैंक मैनेजर को निवेश में ज्यादा मुनाफा का लालच देकर उनसे 1.10 करोड़ और 90 हजार रुपये उड़ा लिए। उक्त घटनाओं को लेकर रेडक्रॉस रोड के रहने वाले बुजुर्ग नलिन कुमार राय ने चार दिसंबर को जबकि बाहर में बैंक मैनेजर और कहलगांव के विक्रमशिला नगर के रहने वाले मो. सरफराज उद्दीन ने छह दिसंबर को साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। सीबीआई अधिकारी बन डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट किया रेडक्रॉस रोड के रहने वाले बुजुर्ग नलिन कुमार राय ने पुलिस को बताया है कि सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर अपराधी ने उन्हें धमकाया और डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 1.20 करोड़ की...