हल्द्वानी, फरवरी 8 -- हल्द्वानी। आवास विकास कालोनी निवासी सेना से रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी का प्रयास किया गया। खुद को सीबीआइ अफसर बताकर साइबर ठग ने उन्हें अपने बातों में उलझा लिया। उनके एकाउंट की जानकारी लेकर उसमें रखे 16 लाख से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराने को कहा। बुजुर्ग उसकी बातों में आ गए और रुपये ट्रांसफर करने के लिए एसबीआई निकट नगर निगम कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने जैसे ही पैसा ट्रांसफर कराने की कोशिश की तो बैंक कर्मी को शक हाे गया। उसने उन्हें समझाया और वापस भेजा। बुजुर्ग ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...